बिलासपुर(निप्र)। जिला उपभोक्ता फोरम ने स्कूल में प्रवेश लेने के बाद पढ़ाई नहीं करने वाली छात्राओं की फीस लौटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा स्कूल को 5 हजार मानसिक क्षतिपूर्ति और 1 हजार वाद व्यय देना होगा।
सरकंडा निवासी रमेश कुमार राजपूत पिता मिहिप राजपूत ने 13 अप्रैल 2015 को सरकंडा स्थित मार्डन एजुकेशन अकादमी में अपनी पुत्री रीति और नीति
↧