बिलासपुर(निप्र)। बिलासपुर विश्ववि''ालय की प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में जुड़े दस्तावेज सभी शोध केंद्र 7 मई को कुलसचिव को सौंपेंगे। आरक्षण नियमों के उल्लंघन का आरोप लगने के बाद प्रक्रिया स्थगित की गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने विश्ववि''ालय से मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे थे।
आरक्षण नियम का पालन नहीं करने के आरोप पर छत्तीसगढ़
↧