बिलासपुर(निप्र)। तोरवा गुरुनानक चौक के पास एक्सिस बैंक के सामने नाला के अंदर पेयजल की मुख्य पाइप लाइन टूट गई है। इससे फौव्वारा के रूप में पिछले 15 दिन से सैकड़ों लीटर पीने का पानी व्यर्थ ही इस नाले में बह रहा है। इसके चलते यहां कम फोर्स में पानी मिलने और प्रदूषित पेयजल मिलने की शिकायत है। कई बार शिकायत के बाद भी इस समस्या का अब तक समाध
↧