बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
सीएमडी चौक से अग्रसेन चौक तक सड़क हर रविवार को होने वाले राहगीरी डे से अधिकारियों का मन भर गया। इसके चलते उनकी उपस्थिति कम होते-होते बंद हो गई है। अब पूरा आयोजन आम लोगों के हाथों में चला गया है। शहर के विभिन्न संगठनों की सक्रिय भागीदारी से फिलहाल राहगीरी डे में भीड़ कायम है।
नगर निगम की पूर्व आयुक्त
↧