बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
नईदुनिया के जलाशय संरक्षण महाअभियान के तहत भारतीय नगर स्थित माधो तालाब को संवारने रविवार को एक बार फिर मोहल्लेवासी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए। दूसरे चरण की सफाई के बाद तालाब की तस्वीर ही बदल गई है। श्रमदान के जरिए किए गए प्रयास से तालाब में पानी दिखने लगा है। इससे लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
↧