बिलासपुर(निप्र)। मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस के एसी कोच में छूटा सोने व चांदी से भरा बैग सुरक्षित मिल गया। स्कार्टिंग पार्टी ने बैग को अपने कब्जे लेकर बाद में यात्री के सुपुर्द कर दिया। बैग में करीब साढ़े तीन लाख के सोने व चांदी रखे हुए थे।
मामला सोमवार का है। मुंबई निवासी हसमुख जैन इस ट्रेन में मुंबई से रायपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। उ
↧