बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
शहर में पेयजल के लिए अब नदी, बांध व एनीकट जैसे सतही जलस्रोत का उपयोग किया जाएगा। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अमृत मिशन योजना के तहत स्वीकृति दे दी है। नगर निगम को दिसंबर तक पूरा मास्टरप्लान बनाकर केंद्र सरकार को सौंपना है। कोशिश हो रही है कि खूंटाघाट बांध या शहर से नजदीक किसी एनीकट से पानी लाकर उसे पेयजल
↧