बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
सीवरेज का काम करा रही कंसलटेंट कंपनी मेनहार्ट को निगम पहले ही ब्लैक लिस्टेड कर चुका है। उसकी जगह नए कंसलटेंट के लिए निकाले गए ग्लोबल निविदा में केवल दो कंपनियों ने रुचि ली है। इसमें से एक कंसलटेंट अहमदाबाद और दूसरी चेन्नई की है। अब इनके ऑॅनलाइन निविदा खोलकर निगम जल्द ही नए कंसलटेंट की नियुक्ति कर लेगा।
↧