बिलासपुर(निप्र)। बिलासपुर विश्ववि''ालय ने कॉलेजों में प्रवेश के साथ ओएमआर(ऑप्टीकल मार्क रिकॉगनेशन) शीट पर नामांकन फार्म भरवाने का निर्णय लिया है। इससे ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। साथ ही परीक्षा फार्म की कालाबाजारी और दलाली रोकने में मदद मिलेगी।
बिलासपुर विश्ववि''ालय में अब ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा होगा। यह सुविधा के
↧