बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्ववि''ालय में एक साल के भीतर तीसरी बार कुलसचिव बदले गए हैं। कुलपति ने प्रो. अंजिला गुप्ता ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. भूपेंद्रनाथ तिवारी को नया कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया है। वे प्रो. मनीष श्रीवास्तव की जगह लेंगे। स्थापना के बाद से स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति नहीं हो सकती है।
गुरु घासी
↧