बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्ववि''ालय के यूटीडी सहित कई प्रमुख बिल्डिंग में बीते दस दिनों से पानी की समस्या है। बताया गया कि मोटर पंप जलने से यह परेशानी हुई है। इसके चलते छात्र और शिक्षक सभी परेशान हैं। जल आपूर्ति बंद होने से कई विभागों के रिसर्च वर्क भी प्रभावित हुए हैं। छात्र परिषद द्वारा समस्या को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया है। माम
↧