बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
बिलासपुर विश्ववि''ालय में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई। इसमें कुल आठ प्रस्ताव रखे गए थे। इसमें प्रमुख रूप से पीजी के छात्रों को विशेष अंकसूची प्रदान करने पर निर्णय लिया गया। इसके तहत अब दूसरे संस्थान से पढ़कर आए छात्रों को अलग से मार्कशीट न देकर एक ही मार्कशीट दिया जाएगा। इसके साथ ही सितंबर में दीक्षांत समारोह, प्रतिनि
↧