बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
डाकघर में गंगाजल का स्टॉक आ गया है। पहले प्रयोग के तौर पर 9 जुलाई को केवल 10 बोतल गंगाजल मंगाया गया था। बेहतर रिस्पांस के कारण अब संभागीय डाक अधीक्षक कार्यालय से 20 पेटी गंगाजल मंगाया गया है। इनमें से 10 पेटी को यहां डाकघर में बेचने के लिए रखा गया है। बाकी पेटियां संभाग के अलग-अलग डाकघरों को सप्लाई कर दी
↧