बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
सावन के दूसरे सोमवार वृज योग व सर्वार्थ सिद्घि योग में शिव भक्तों ने भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक किया। सुबह से शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही और सभी ने बेलपत्र, धतूरा व नारियल के साथ ही भोलेनाथ की प्रिय सामग्रियां अर्पित की। चारों ओर बोलबम के जयकारे की गूंज रही।
सावन के दूसरे सोमवार सुबह से ही शिव मंदिरों
↧