बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
जिले से लगे हुए कई क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश हो रही है वहीं यहां अब भी पानी की कमी बनी हुई है। खूंटाघाट जलाशय अब तक मात्र 30 प्रतिशत भरा है। वहीं सबसे छोटा घोंघा जलाशय में मात्र 43.18 प्रतिशत जलभराव दर्ज किया गया है। ऐसे में पूरा बारिश के सीजन में बांध नहीं भरने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने पिछले तीन दिन में
↧