बिलासपुर(निप्र)। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी जल्द दूर होगी। इसके लिए यूजीसी टीचर्स बैंक योजना शुरू करने जा रहा है। इससे अनुभवी गेस्ट फेकल्टी का पूरा ब्योरा रखा जाएगा। संस्थाएं जरूरत पड़ने पर इनकी मदद ले सकेंगी। इससे समय पर सिलेबस भी पूरा कराया जा सकेगा।
विश्ववि''ालय अनुदान आयोग(यूजीसी) टीचर्स बैंक योजना लागू करने जा रहा है।
↧