बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
तालापारा में पीपल चौक के पास मैग्नेटो मॉल के पीछे वाली सड़क बनते ही खराब होने की स्थिति में पहुंच गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि निगम द्वारा कराई गई जांच में तो यह एकदम सही है लेकिन कांक्रीट की पतली परत वाली सड़क दिखने में ही बेहद गुणवत्ताहीन लग रही है। इससे निगम के लैब टेस्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं।
नगर निग
↧