बिलासपुर(निप्र)। वित्तीय संकट से जूझ रहे निगम प्रशासन अपनी आय बढ़ाने के हर मुमकीन श्रोत की तलाश कर रहा है। इसी क्रम में अब बारी निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने की तैयारी में है। फिलहाल किराए में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की योजना है।
शहर में नगर निगम की 2259 दुकानें है। इसे 20 से 30 साल पहले किराए पर दिया गया था। दुकान एलॉट करने के
↧