बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
साढ़े सात साल में ही तुर्काडीह पुल के क्षतिग्रस्त होने से नाराज राज्य शासन ने 18 जुलाई 2014 को सुुंदरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी के साझेदारों को नोटिस जारी कर 3 करोड़ 30 लाख 47 हजार रुपए की बैंक गारंटी जमा करने का निर्देश जारी किया था। इस नोटिस को धता बताते हुए कंपनी के साझेदारों में से एक सुनील सुंदरानी ने इससे इनक
↧