बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
राज्य शासन द्वारा राशन दुकानों के माध्यम से बेचे जाने वाली राहर दाल की सरकारी रेट के आगे अफसर भी बेबस नजर आ रहे हैं। अफसर सब कुछ जानते हुए भी सरकारी रेट पर राहर दाल बेचने मजबूर हैं। आलम यह कि बाजार से राशन दुकान में दाल महंगी बिक रही है। गुरुवार से शहर की 18 राशन दुकानों में प्रति किलोग्राम 105 रुपए में राहर दाल की
↧