बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
पुराना बसस्टैंड में इस बार 42वां रावण दहन व दशहरा उत्सव मनाया गया। समिति ने इस बार 60 फीट रावण का पुतला तैयार किया था। चौराहे में खड़े अहंकारी रावण का अंत देखने के लिए लोगों की भीड़ थम गई। मंत्री अमर अग्रवाल ने ठीक 7.50 बजे मंच से राकेट छोड़ा। इसके बाद देखते ही देखते रावण का पुतला जलकर खाक हो गया।
रावण दह
↧