बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
हटिया- पुणे एक्सप्रेस से राउरकेला निवासी यात्री का अमेरिकन ट्रॉली बैग व सूटकेश चोरी हो गया। दोनों बैग के अंदर इस्तेमाली कपड़े समेत 10 हजार के सामान थे। इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज थे। इसके चलते यात्री ने बिलासपुर में यात्रा रद्द कर दी। यात्री की रिपोर्ट पर बिलासपुर जीआरपी ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जीआरपी से
↧