बिलासपुर(निप्र)। फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि इस बार दो दिन 22 और 23 मार्च को पड़ रही हैं। इसे देखते हुए पंडितों में दोलिका दहन की तिथि को लेकर मतभेद की स्थिति है। लिहाजा होलिका दहन किस तिथि को किया जाए और रंग उत्सव कब मनाया जाए इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
इस बार फाल्गुन फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 22 मार्च से शुरू हो रही है और 23
↧