बिलासपुर(निप्र)। होली के लिए बाजार सज गए हैं। रंग, गुलाल और पिचकारियों के साथ ही त्योहार की खास सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। बाजार में हर जगह लाल, हरे, नीले, गुलाबी, पीले, नारंगी रंग के रंग व गुलाल दिख रहे हैं।
सोमवार को होली बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी। देवकीनंदन स्कूल व लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के प
↧