बिलासपुर (निप्र)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को सत्यम चौक स्थित बंगाल स्वीट्स व व्यापार विहार के पवन ड्रायफ्रुट्स में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अमानक स्तर की खाद्य सामग्री की आशंका पर कलाकंद, ड्रायफ्रुट्स व साबूदाना के सेंपल जब्त किए गए हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को शिकायत मिल रही थी कि बंगाल स्वीट्स में अमानक स्तर की
↧