बिलासपुर(निप्र)। आरपीएफ की टॉस्क टीम और जीआरपी ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों में चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरी की नीयत से स्टेशन में घूम रहे थे। रविवार को चोरों ने एक यात्री से नगद, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड छीनकर भाग गए थे। इस मामले में अनूपपुर जीआरपी ने दोनों खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया है।
↧