बिलासपुर(निप्र)। बिलासपुर वनमंडल के कोटा डिपो में हुई आगजनी की घटना की जांच अब पुलिस करेगी। डीएफओ के निर्देश पर शनिवार को कोटा डिपो में एफआईआर कराई गई। इसके अलावा दो सदस्यीय एसडीओ की टीम अलग से जांच करेगी। टीम को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
कोटा में बिलासपुर वनमंडल का डिपो (काष्ठागार)
↧