बिलासपुर(निप्र)। तहसील स्थित पीआरएस (रेलवे आरक्षण केंद्र) में तत्काल टिकट लेने के लिए पहले टोकन लेना होगा। रोज हो रही बहस और व्यवस्था सुधारने के लिए रेलवे ने ट्रॉयल के तौर पर सिस्टम को लागू किया गया। शनिवार को इसका दूसरा दिन था।
तहसील कार्यालय परिसर में भी रेलवे का आरक्षण केंद्र है। शहर के बीच में होने के कारण यहां रिजर्वेशन कराने वाले ल
↧