बिलासपुर। जहरीला पदार्थ खाने पर दो को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतला निवासी मंजू सूर्यवंशी पति दिलेश्वर सूर्यवंशी(30) और तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोछ निवासी लक्ष्मीन बाई पति शंकर सिंह(33) को जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
↧