बिलासपुर। सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। सूचना पर फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार लवंग हरदाडीह निवासी लखेश्वर मारकंडे पिता नामदास मारकंडे(23) को सड़क हादसे में घायल हो गया था। परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया,लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और मौत हो गई।
↧