बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सरगांव के धूमा स्थित भाटिया वाइन मर्चेंट का आसवानी व विदेशी मदिरा बाटलिंग फैक्टरी पर सिंचाई विभाग का 6 करोड़ 66 लाख 87 हजार रुपए बकाया है। इसके अलावा उसने फैक्टरी चलाने के लिए अंदर 7 बड़े बोर कर रखे हैं। इससे बेतहाशा पानी खींचने के आसपास गांव में जलसंकट की स्थिति बन रही है। इन सब आरोपों को देखते हुए फैक्टरी क
↧