बिलासपुर। लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण में 17 अप्रैल को बिल्हा विकासखंड के ग्राम बिरकोना और मरवाही विकासखंड के ग्राम मेढुका में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। ग्राम बिरकोना में आयोजित शिविर में बिल्हा की ग्राम पंचायत बिरकोना, रमतला, बैमा, नगोई, सेलर, डगनिया, मोहरा, खमतराई, सेमरा, पौंसरा, कोनी गांव के ग्रामीणों द्वारा दिए गए आव
↧