![]()
बिलासपुर(निप्र)। रेलवे एनई कॉलोनी में पानी भरने की सबसे बड़ी वजह सकरा नाला है। बारिश के मौसम में इससे पानी की निकासी नहीं हो पाती। कॉलोनीवासी इसकी वजह से काफी परेशान हैं। यदि नाले के पानी को सीधे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और यहां से बंधवापारा तालाब में भेजा जाए तो इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इससे जलस्तर भी नीचे नहीं जाएगा।
एनई कॉला