बिलासपुर(निप्र)। उसलापुर में एक मकान से विलुप्तप्राय फारेस्टन कैट स्नेक मिला है। वह एसी के अंदर राड में लिपटा हुआ था। घर वालों की सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन टीम ने सांप की पहचान की और उसे सुरक्षित पकड़ लिया। उसे गुरुवार को कानन पेंडारी जू में छोड़ा जाएगा।
उसलापुर ओवरब्रिज के पार रहने वाले जेपी वर्मा को बुधवार को मकान के एक एस
↧