बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले के पांच लाख गरीबों की थाली से रोटी और दाल छीनने के बाद राज्य शासन ने अब केरोसिन व शक्कर का कोटा खत्म करने का निर्णय लिया है। शक्कर में आपूर्ति संकट व मिट्टीतेल का कोटा खत्म करने के पीछे कालाबाजारी व जमाखोरी को कारण बताया जा रहा है।
खा'' विभाग के दस्तावेजों पर नजर डालें तो जिले में पांच लाख 22 हज
↧