बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने शुक्रवार को अरपापार सरकंडा क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान नूतन चौक के आसपास सड़क किनारे पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले 45 व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनसे 70 डलियां और करीब 600 किलो की सब्जी जब्त की गई।
निगम ने हाट बाजार योजना के तहत सरकंडा में नया सब्जी बाजार
↧