बिलासपुर। सैय्यद पीर मोहम्मद शाह एवं सैय्यद नूर मोहम्मद शाह सिटी कोतवाली के पीछे तेलीपारा का 34 वां उर्स 2 जून को मनाया जाएगा। इसमें सुबह कुरान खानी एवं संदल चादर के बाद शाम को आम लंगर का कार्यक्रम रखा गया है।
↧