बिलासपुर। एसईसीएल बसंत विहार स्थित रविंद्र भवन में नवयोदय हास्ययोग केंद्र का 6 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें बच्चों ने डांस, गायन, चुटकुला आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्य के मुख्य अतिथि वाईएस परिहार सेवानिवृत्त प्रशासकीय निर्देशक कोल इंडिया लिमिटेड थे। अध्यक्षता एलके श्रीवास्तव सेवानिवृत्त निर्देशक एसईसीएल थे। इस अवसर पर श्रीराम शर्मा, र
↧