बिलासपुर। डॉ. सीवी रामन् विश्वविद्यालय में वृहद पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। इसमें बारिश के 4 महिनों तक सीवीआरयू कैंपस और अंचल में पौधारोपण किया जाएगा। इसके पहले दिन मंगलवार को कुलपति, कुलसचिव और प्राध्यापकों ने पौधे लगाए। अंचल में लगातार पेड़ों की कटाई कारण क्षेत्र को को फिर से हरा-भरा करने अभियान के दौरान लोगों का
↧