बिलासपुर। अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में घायल तीन को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार लोरमी क्षेत्र के औराबांधा निवासी हरिदास मानिकपुरी पिता चोलादास मानिकपुरी(45) और मुंगेली जिले के लालपुर क्षेत्र के ग्राम हरनाचाका निवासी बृजभान पिता छेदीलाल(16) मोहतरा गांव में हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। इसी प्रकार सीपत निवासी चंदकुम
↧