बिलासपुर। बाइक से गिरकर घायल दो को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पथरिया क्षेत्र के ग्राम बावली निवासी यदीस्तीन पांडेय पिता स्व. वेद प्रकाश पांडेय(56) दुर्गा के साथ बाइक से बावली से सावा जाते बिदबिदा के पास खंभे से टकरा कर गिर गए। इसी प्रकार कोटा क्षेत्र के ग्राम नेवरा का रहने वाला ओमप्रकाश साहू पिता रामनाथ साहू(32) हेल्थ सेंटर गनिय
↧