बिलासपुर। सड़क हादसों में घायल दो को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी भुवन लाल पिता परसाराम मेश्राम(65) जरहाभाठा मंदिर चौक के पास तो हिर्री क्षेत्र के ग्राम निपनिया का रहने वाला अशोक साहू पिता शिव साहू(54)ग्राम मोहदा मोड़ के पास हुए हादसे में घायल हो गया। इन दोनों को उपचार के लिए भर्ती क
↧