बिलासपुर(निप्र)। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने सड़क दुर्घटना में मारे गए एलआईसी के ब्रांच मैनेजर के आश्रितों को 28 लाख 34 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है।
एलआईसी के सेल्स विभाग कोरबा के ब्रांच मैनेजर जवाहर लाल साहू 27 दिसंबर 2011 को अपनी पत्नी नंदिनी शांडिल्य साहू के साथ मोटर साइकिल से जांजगीर से बिलासपुर आ रहे थे। मुलमुला कोनारग
↧