बिलासपुर/गौरेला (निप्र)। जंगल में महुआ बिनने गए ग्रामीणों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को सेनेटोरियम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य तीन घायलों का मरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
घटना मरवाही वनमंडल की है। ग्राम मटियाडांड निवासी शिवप्रसाद पिता समारू भैना(60) बु
↧