बिलासपुर(निप्र)। बिलासपुर विश्ववि''ालय के यूटीडी में पढ़ने वाले छात्रों को अब क्लास से गायब रहना महंगा पड़ेगा। ऐसा करने पर एसएमएस के जरिए अभिभावकों को जानकारी भेज दी जाएगी। इसकी शुरुआत यूटीडी से की जा रही है। इसके बाद यह व्यवस्था कॉलेजों में लागू होगी।
बिलासपुर विश्ववि''ालय प्रशासन नए सत्र से कई बदलाव करने की तैयारी में है। प्रयोग के तौर पर य
↧