बिलासपुर(निप्र)। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों में बंटने वाला अमृत दूध की गुणवत्ता परखने मंगलवार को प्रभारी कलेक्टर जेपी मौर्य समेत आला अधिकारी सामूहिक रूप से इसका सेवन करने वाले थे। इस दौरान दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। जैसे ही दूध का गिलास अधिकारियों के पास आया सभी प्रभारी कलेक्टर से पहले इसका सेवन करने निवेदन करने लगे। उनके पीने के बाद ही
↧