बिलासपुर(निप्र)। सिक्ख धर्म के पांचवें गुरु अरजन देव का शहीदी पर्व स्नेह और श्रद्घामय माहौल में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रागी जत्थों ने शबद कीर्तन पेश किया। शबत कीर्तन और गुरु वाणी सुनकर साध संगत निहाल हुई।
मंगलवार को पांचवें गुरु की शहादत को याद करते हुए विशेष दीवान सजाया गया। इस अवसर पर जम्मूवाले भाई जगतार सिंह, हजुरी रागी जत्था हरज
↧