बिलासपुर (निप्र)। पद्मश्री पं. बिरजु महाराज के शिष्य व कथक साधक रीतेश शर्मा ने कहा कि हाल ही में उन्होंने दुबई के बिजनेस बे द ताज इंटरनेशनल होटल में गंगा अवतरण पर आधारित कथक की प्रस्तुति दी है। होटल के स्टाफ ने जब बताया कि उनकी यह प्रस्तुति यहां किसी भी तरह की पहली शास्त्रीय कला की प्रस्तुति है, तब बहुत अधिक गर्व महसूस हुआ।
शहर पहुंचे श्री शर्मा ने
↧