बिलासपुर(निप्र)। बिलासपुर विश्ववि''ालय के बोर्ड आफ स्टडी ने संभाग के 118 कॉलेजों में नए सत्र से सेमेस्टर सिस्टम लागू के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसकी शुरुआत पीजी स्तर पर होगी। इस फैसले से कॉलेजों की चिंता बढ़ गई है। अधिकांश में संसाधन के साथ फेकल्टी की भारी कमी है। ऐसे में नया सिस्टम उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
बिलासपुर विश्ववि''ालय प्र
↧