बिलासपुर(निप्र)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्ववि''ालय में बीटेक की चार सौ सीटों में प्रवेश की दौड़ अब शुरू होगी। जेईई मेंस के रिजल्ट आने के बाद रजिस्ट्रेश व काउंसिलिंग का दौर चलेगा। जुलाई से प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। पिछली बार विश्ववि''ालय में सीटें खाली रहने के कारण चौथे राउंड तक इंतजार करना पड़ा था।
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्ववि''ालय में बीटेक
↧